ज्ञान मुद्रा (Gyan Mudra)
ज्ञान मुद्रा (Gyan Mudra)
उद्देश्य : ज्ञान प्राप्ति के लिए, इसका मुद्रा का अभ्यास उन योगियों को भी करना चाहिए जो, इस भौतिक जगत से खुद को अलग करना चाहते हैं।
अन्य नाम : वायु वर्धक मुद्रा
हस्त मुद्रा : हाथ की तर्जनी अंगुली को अंगूठे से स्पर्श करवाएं।
ज्ञान मुद्रा के फायदे (Benefits Of Gyan Mudra in Hindi) :
- शरीर में वायु तत्व को बढ़ाता है।
- जोश, साहस और रचनात्मक सोच को बढ़ाता है।
- अवचेतन मन की विचार क्षमता और याददाश्त को बढ़ाता है।
- ये थकान, आलस्य और मानसिक उलझनों से निपटने में बेहद कारगर है।
Comments
Post a Comment