ज्ञान मुद्रा (Gyan Mudra)

ज्ञान मुद्रा (Gyan Mudra)

उद्देश्य : ज्ञान प्राप्ति के लिए, इसका मुद्रा का अभ्यास उन योगियों को भी करना चाहिए जो, इस भौतिक जगत से खुद को अलग करना चाहते हैं। 


अन्य नाम : वायु वर्धक मुद्रा

हस्त मुद्रा : हाथ की तर्जनी अंगुली को अंगूठे से स्पर्श करवाएं।

ज्ञान मुद्रा के फायदे (Benefits Of Gyan Mudra in Hindi) :

  • शरीर में वायु तत्व को बढ़ाता है। 
  • जोश, साहस और रचनात्मक सोच को बढ़ाता है। 
  • अवचेतन मन की विचार क्षमता और याददाश्त को बढ़ाता है। 
  • ये थकान, आलस्य और मानसिक उलझनों से निपटने में बेहद कारगर है।

Comments

Golwalkar Mission of Hindu Rashtra

The Divine Wisdom of Lord Hayagriva

Bavan Kashi Subodh Ratnakar (The Ocean of Pure Gems): collection of Savitribai Phule’s poems