आकाश मुद्रा (Aakash Mudra)

 

आकाश मुद्रा (Aakash Mudra)



उद्देश्य : हल्केपन के लिए 

अन्य नाम : आकाश वर्धक मुद्रा

हस्त मुद्रा : मध्यमा अंगुली के पोर को अंगूठे से स्पर्श करवाएं। प्रतिदिन 30 मिनट से अधिक समय तक अभ्यास न करें।

आकाश मुद्रा के फायदे (Benefits Of Aakash Mudra in Hindi) :

  • शरीर में आकाश तत्व को बढ़ाता है।
  • दिमाग में आने वाले बुरे विचारों से राहत देता है। 
  • भय, दुख और क्रोध की भावनाओं को नियंत्रित करता है।
  • शरीर में मौजूद अशुद्धियों को डिटॉक्स करता है।
  • कब्ज और पाचन संबंधी समस्या वाले लोगों के लिए विशेष लाभदायक।
  • कान और सीने से जुड़ी समस्याओं में भी लाभदायक।

Comments

Golwalkar Mission of Hindu Rashtra

Criminal Background Candidates in Bihar Assembly Elections 2025

The world’s most powerful people in the year 2025

Criminal Backgrounds of MPs and MLAs in India